पाठशाला का पर्यावची | Pathshala Ka Paryayvachi

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस लेख में। आज हम पाठशाला का पर्यावाची (Pathshala Ka Paryayvachi) हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में जानेगें । पाठशाल का पर्यावाची हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि जिस पाठशाला की पर्यावाची की बात कर रहे हैं। उसी पाठशाला में हम अध्ययन करते हैं। तो इसलिए हमे पाठशाला के समानार्थी या पर्यावाची जानना बेहद जरूरी है। पर्यावाची शब्दों को याद करने का सबसे अच्छा उपाय है बार-बार पढ़कर दोहराना।

Pathshala Ka Paryayvachi
Pathshala Ka Paryayvachi

पाठशाला का पर्यावची (Pathshala Ka Paryayvachi)

  • विद्यालय
  • स्कूल
  • विद्यापीठ
  • मदरसा
  • शिक्षालय
  • सरस्वती भवत
  • गुरुगृह
  • गुरुकुल
  • विद्यामंदिर
  • विद्यागृह
  • विद्याभवन

पर्यावची शब्द की परिभाषा (paryayvachi shabd ki paribhasha)

समान अर्थ बताने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहा जाता है। पर्यायवाची शब्द को तीन भागों में बांटा जा सकता है-

1. पूर्ण पर्याय 

वाक्य में यदि एक शब्द के स्थान पर दूसरा शब्द रखा जा सके और अर्थ में कोई अंतर न पड़ता हो, तो यह उसका पूर्ण पर्याय है। जैसे- जलज, वारिज।

2. पूर्णापूर्ण पर्याय 

जो एक तरह से तो पूर्ण पर्याय हो, किंतु दूसरे प्रसंग में समानार्थक न रह पाए जैसे- फोटो टांगना के स्थान पर फोटो लटकाना कह दें तो वही अर्थ प्राप्त होता है, परंतु ”वह मुंह लटकाए बैठा है” के स्थान पर वह “मुंह टांगे बैठा है” नही कह सकते।

3. अपूर्ण पर्याय

समानार्थक शब्द होते हुए भी अर्थ अलग- अलग हो। जैसे कनक – सोना, कनक – धतूरा।

पाठशाला का पर्यावची संस्कृत में

  • विद्यालय:
  • विद्यापीठ
  • गुरूगृह

पाठशाला का पर्यावची अंग्रेजी में

  • College
  • University
  • Faculty
  • Department
  • Hall
  • Academy
  • Institute
  • School
  • School House

पाठशाला का पर्यावची –Table

   पाठशाला  विद्यालय, स्कूल, विद्यापीठ, मदरसा, शिक्षालय, सरस्वती भवत,   गुरुगृह, गुरुकुल, विद्यामंदिर, विद्यागृह, विद्याभवन।

 

अन्य महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द

  • बादल – मेघ, घन, नकार, वारिद, नीरद, अंबुद, वारिवाह, वारीधर।
  • रचना – कृति, सृजन, सृष्टि।
  • अभिप्राण- मतलब, आशय, अर्थ, तात्पर्य।
  • पण्डित – मनीषी, विद्वान, प्रज्ञ, सुधी, युद्ध, धीर ।
  • चतुर – सयाना, प्रवीण, नागर, कुशल, दक्ष, पटु।
  • आभूषण – भूषण, मंडन, गहना, जेवर।
  • संसार – जगत, जग, लोकविश्व, जहान।

पर्यावासी शब्दों से बनने वाले वाक्य 

  • राम स्कूल जाता है।
  • किरन का विद्यालय घर से दूर है।
  • अनवर मदरसे में पढ़ता है।
  • स्कूल को विद्यामंदिर कहते हैं।
  • विद्याभवन में विद्यार्थी पढ़तें हैं।
  • गुरुकुल में सभी ज्ञानार्जन के लिए जाते हैं।
  • मदरसा में मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं।
  • राजू का स्कूल घर के पास है।
  • विद्यालय में गुरुजन पढ़ा रहे हैं।
  • यह स्कूल 12वीं कक्षा तक है।
  • सुमित University में पढ़ता है।

स्कूल की परिभाषा

स्कूल वह स्थान है जहां विद्यार्थीयों के अध्ययन के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक आदि चीजें के विकास पर ध्यान दिया जाता है।

पाठशाला के पर्यावाची शब्दों, की रोचक जानकारी 

  1. सिटी मोंटेसरी स्कूल भारत का एक ऐसा स्कूल है जिसमे छोत्रों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है।
  2. दुनिया का सबसे छोटा स्कूल इटली में है। इस स्कूल में एक टीचर और एक विद्यार्थी है।
  3. बांग्लादेश में नावों पर स्कूल बनाए गए हैं। नावों पर स्कूल बनाने का कारण बाढ़ है।
  4. फिलीपींस में एक ऐसा स्कूल हैं, जो बोतलों से निर्मित है। इस लिए इस स्कूल का नाम बॉटल स्कूल रखा गया है।
  5. भारतीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ मई-जून में होती है। वहीं चिली देश के स्कूलों में गर्मीयों की छुट्टियां दिसम्बर से मार्च तक होती है।
  6. फुमा चांगथांग (तिब्बत) स्कूल दुनिया का सबसे ऊँचाई पर स्थित स्कूल  है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख 

कोयल का पर्यावाची शब्द | Koyal Ka Paryayvachi Shabd

असुर का पर्यावची | Asur Ka Paryayvachi Shabd

घर का पर्यायवाची शब्द | Ghar Ka Paryayvachi Shabd

नदी के पर्यायवाची शब्द | Nadi Ke Paryayvachi

FAQ

Ques – पाठशाला को क्या कहते है?

पाठशाला को विद्यालय, स्कूल, विद्यापीठ, मदरसा, शिक्षालय, सरस्वती भवत, गुरुगृह, गुरुकुल, विद्यामंदिर, विद्यागृह, विद्याभवन आदि कहते है?

Ques – मुस्लिम पाठशाला को क्या कहते हैं?

मुस्लिम पाठशाला को मदरसा कहते हैं?

Ques – पाठशाला का वाक्य क्या है?

  • पाठशाला में विद्यार्थी पढ़तें हैं।
  • पाठशाला में गुरुजन पढ़ा रहे हैं।
  • पाठशाला में सभी ज्ञानार्जन के लिए जाते हैं।

Ques – पुस्तकालय का पर्यायवाची शब्द क्या है?

पुस्तकालय का पर्यायवाची शब्द – ग्रंथगार, ग्रंथालय, पुस्तकघर, लाइब्रेरी। 

Ques – पाठशाला को संस्कृत में क्या कहते हैं?

पाठशाला को संस्कृत में विद्यालय:, विद्यापीठ, गुरूगृह

2 thoughts on “पाठशाला का पर्यावची | Pathshala Ka Paryayvachi”

Leave a Comment