Kheda Satyagraha-खेड़ा सत्याग्रह

खेड़ा सत्याग्रह-

kheda satyagraha महात्मा गांधी द्वारा चलाया जाने वाला तीसरा बड़ा सत्याग्रह था। इससे पहले गांधी जी ने चम्पारन सत्याग्रह अहमदाबाद मील आन्दोलन में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की थी। किसानों के निवेदन पर गांधी जी ने सत्याग्रह 23मार्च , 1918 में प्रारंभ किया तथा अपने सहयोगी विट्ठल भाई पटेल के साथ खेड़ा पहुंचे और अपने अन्य प्रमुख सहयोगियों जैसे – मोहन लाल पाण्डया,नरहरि पारिक, रविशंकर व्यास, इंदुलाल यागनिक बल्लभ भाई पटेल के साथ मिलकर खेड़ा का दौरा किया।

Kheda Satyagraha-खेड़ा सत्याग्रह

 

 

कारण :- गुजरात के खेड़ा जिले में 1917 में सूखा पड़ने के कारण अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई। ( इससे पहले इस क्षेत्र में प्लेग भी फैला हुआ था।) इस कारण फसलें नष्ट हो गई और उत्पादन 1/4 भाग से भी कम हो गया। फिर भी ब्रिटिश सरकार ने मालगुजारी बंद नहीं किया अपितु 23% राजस्व और बढ़ा दिया। किन्तु अकालनीति के अनुसार यदि 3/4 (75%) फसल नष्ट हो जाने पर किसानों का पूरा लगान व कर्ज माफ होना चाहिए।

गांधी जी की भूमिका –

23 मार्च 1918 ई को गांधी जी ने घोषणा की कि केवल वही किसान कर देंगें जो सक्षम हो, परन्तु पहले सरकार को गरीब किसानों का लगान माफ करना होगा। गांधी जी की बात सरकार नें मानी व आदेश पारित किया कि केवल सक्षम किसानों से ही राजस्व वसूल किया जाएगा।

खेड़ा सत्याग्रह के दौरान अनुसुइया बेन पटेल गांधी जी से मिली तथा अहमदाबाद मील मजदूरों के पक्ष में सत्याग्रह करने हेतु निवेदन किया। तब गांधी जी ने खेड़ा किसान सत्याग्रह के नेतृत्व की बागडोर बल्लभ भाई पटेल को सौंप कर अहमदाबाद चले गए और वहां आन्दोलन को आगे बढ़ाया।बल्लभ भाई पटेल ने खेड़ा आंदोलन को अंततः सफल बनाया  ।

महत्व – 

  • इस आंदोलन के बाद गांधी जी की लोकप्रियता पूरे देश मे बहुत बढ़ गई ।
  • खेड़ा आंदोलन के बाद किसान आंदोलनों को मजबूती मिली तथा किसानों की आकांक्षए बढ़ी ।

नोट – हार्डीमन ने खेड़ा सत्याग्रह को भारत का प्रथम वास्तविक किसान सत्याग्रह कहा है।

MAY YOU LIKE –

FAQ

Ques – खेड़ा सत्याग्रह क्यों हुआ था?

गुजरात के खेड़ा जिले में 1917 में सूखा पड़ने के कारण अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे पहले इस क्षेत्र में प्लेग भी फैला हुआ था। इस कारण फसलें नष्ट हो गई और उत्पादन 1/4 भाग से भी कम हो गया। फिर भी ब्रिटिश सरकार ने मालगुजारी बंद नहीं किया अपितु 23% राजस्व और बढ़ा दिया। किसान कर से परेसान होकर इस सत्याग्रह को गांधी जी के नेतृत्व में चलाया ।

Ques – खेड़ा सत्याग्रह कब हुआ date?

23 मार्च 1918 ई

Ques – खेड़ा सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था?

किसानों से अंग्रेज़ सरकार द्वारा मनमाने ढंग से लिए जाने वाले कर को समाप्त करना ।

Ques – खेड़ा आंदोलन का नेता कौन था?

खेड़ा सत्याग्रह के दौरान अनुसुइया बेन पटेल गांधी जी से मिली तथा अहमदाबाद मील मजदूरों के पक्ष में सत्याग्रह करने हेतु निवेदन किया। तब गांधी जी ने खेड़ा किसान सत्याग्रह के नेतृत्व की बागडोर बल्लभ भाई पटेल को सौंप कर अहमदाबाद चले गए और वहां आन्दोलन को आगे बढ़ाया।बल्लभ भाई पटेल ने खेड़ा आंदोलन को अंततः सफल बनाया  ।

Ques – खेड़ा सत्याग्रह का क्या महत्व है?

  • इस आंदोलन के बाद गांधी जी की लोकप्रियता पूरे देश मे बहुत बढ़ गई ।
  • खेड़ा आंदोलन के बाद किसान आंदोलनों को मजबूती मिली तथा किसानों की आकांक्षए बढ़ी ।

Leave a Comment